Menu
header photo

kanpurnet.com

Unique Visits

21235

कानपुर समेत 11 जिलों में अगले सप्ताह से सीरो सर्वे

मयूपी में कोरोना के सामुदायिक संक्रमण का पता लगाया जाएगा। इसके लिए प्रदेश सरकार ने सीरो सर्वे कराने का फैसला किया है। लखनऊ-कानपुर समेत 11 जिलों में यह सर्वे होगा। अधिकारियों ने अगले सप्ताह से सर्वे के शुरू होने की उम्मीद जताई है। इन जिलों में होगा सर्वे: यह सर्वे लखनऊ, कानपुर, मुरादाबाद, मेरठ, कौशांबी, वाराणसी, आगरा, प्रयागराज, गोरखपुर, बागपत व गाजियाबाद में कराया जाएगा। प्रत्येक जिले में 11 टीमें यह सर्वे करेंगी। हर टीम में एक डॉक्टर, एक लैब असिस्टेंट, एक लैब टेक्नीशियन, एक एएनएम और एक आशा वर्कर होंगी। तीन तरह की होंगी जांचें: स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॉ. डीएस नेगी ने बताया कि सीरो सर्वे बाकी प्रदेशों में हुए सर्वे से भिन्न होगा। इसमें कोरोना संक्रमण के साथ हेपेटाइटिस बी व सी वायरस का भी पता लगाया जाएगा। इसके लिए खून का नमूना लेकर एंटीबॉडी जांची जाएगी। सीरो-सर्विलासं में गैर संक्रमित लोगों के साथ उन्हें भी शामिल किया जाएगा, जो कोरोना संक्रमित होकर ठीक हो चुके हैं।20 हजार लोगों की जांच: सीरो सर्वे 20 हजार लोगों पर कराया जाएगा। केजीएमयू माइक्रोबायोलॉजी विभाग पर जांच की जिम्मेदारी होगी। अधिकारियों के मुताबिक सर्वे से पता चलेगा कि महामारी जिलों में किस स्तर तक फैल चुकी है व किस हद तक आबादी में प्रतिरोधक क्षमता विकसित हुई है। सामुदायिक अध्ययन से संक्रमण रोकने में मदद मिलेगी: चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सभी 11 जिलों के डीएम और सीएमओ को सीरो सर्विलांस करने के आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि यह सामुदायिक अध्ययन है। इससे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए भविष्य में योजनाएं बनाने में मदद मिलेगी।

Go Back

Comment

Unique Visits

21235

m