Menu
header photo

kanpurnet.com

Unique Visits

21236

कानपुर के डीएम का देर रात तबादला, चार पीसीएस अफसर भी बदले, आलोक तिवारी होंगे कानपुर के नए डीएम

four pcs officers including dm of kanpur transferred
 

कानपुर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने की विफल रहने पर डीएम ब्रह्मदेव राम तिवारी को हटा दिया गया है। कुछ दिन पहले उनका पैर भी टूट गया था। कानपुर का नया जिलाधिकारी आलोक कुमार तिवारी को बनाया गया है। वह वर्ष 2007 बैच के आईएएस हैं और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे हैं। ब्रह्मदेव राम तिवारी को विशेष सचिव वन बनाया गया है।

राज्य सरकार ने यूपी में निवेशकों को सुविधा देने के लिए इंवेस्ट यूपी का गठन किया है। विशेष सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग डा. मुथुकुमारसामी बी को इंवेस्ट यूपी का पहला अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पीसीएस अधिकारियों में सुनील शुक्ल एसडीएम जालौन से सिटी मजिस्ट्रेट जालौन बनाया गया है। हरिशंकर शुक्ल सिटी मजिस्ट्रेट जलौन से एडीएम न्यायिक सीतापुर, विनीता सिंह सिटी मजिस्ट्रेट शाजहांपुर से एडीएम न्यायिक फतेहपुर और त्रिभूवन कुमार एसडीएम सिद्धार्थनगर को सिटी मजिस्ट्रेट शाहजहांपुर बनाया गया है।

Go Back

Comments for this post have been disabled.

Unique Visits

21236

m