Menu
header photo

kanpurnet.com

Unique Visits

21226

कानपुर पुलिस लाइन का बरामदा ढहा, एक सिपाही की मौत, तीन घायल

kanpur police line corridor collapsed
 

कानपुर पुलिस लाइन में बैरक नंबर एक के पहले माले का बरामदा सोमवार देर रात ढह गया। इससे उस बरामदे के नीचे सो रहे तीन सिपाही बुरी तरह से घायल हो गए। घटना में एक सिपाही की मौत हो गई। सूचना मिलने के साथ ही एडीजी, आईजी, डीआईजी, एसपी पश्चिमी, एसपी पूर्वी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। बैरक को खाली कराया गया। पुलिस कर्मियों को बाहर निकाला गया।

पुलिस लाइन आरआई ऑफिस के पीछे हिस्से में बैरक नम्बर 1 है। वहां पर ग्राउंड प्लस वन इमारत का है। वहां पर ग्राउंड फ्लॉर में हॉल के अलावा बरामदा बना हुआ है। वहीं पहले माले पर कमरे के अलावा बरामदा है। देर रात लगभग 11 बजे ग्राउंड फ्लॉर के बरामदे में तीन सिपाही सो रहे थे। वहीं ऊपर पहले माले के बरामदे में पांच लोग सो रहे थे। एकाएक जर्जर बैरक के पहले माले का बरामदा भरभरा कर ढह गया। जिससे नीचे सोने वाले तीन सिपाही बुरी तरह से घायल हो गए। जो सिपाही पहले माले से गिरे वह चुटहिल हुए।

घटना में मैनपुरी के लालपुर गांव निवासी अरविंद सिंह की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस लाइन में हड़कम्प मच गया। सिपाही दौड़कर आए और घायल सिपाहियों को तत्काल पुलिस लाइन की वाहनों से हैलट ले जाया गया। वहां पर प्राथमिकी उपचार के बाद वहां से रीजेंसी ले जाया गया।

कौन हुए घायल 
सिपाही राकेश निवासी औरैया अच्छलदा
अमृतलाल निवासी सैनी कौशाम्बी
सिपाही मनीष निवासी अजीतमल औरैया

250 लोग रहते हैं बैरक में 
पुलिस लाइन की बैरक नम्बर 1 में अकेले बरामदा 40 फिट लम्बा और 10 फिट चौड़ा जिसमें  250 लोग रह रहे हैं। सभी के लिए वहां पर हॉल और कमरे की व्यवस्था है मगर बैरक जर्जर थी। वहीं गर्मी के कारण कुछ लोग बरामदे में सोते थे। घटना के बाद एसपी पश्चिमी डा. अनिल कुमार ने पब्लिक एडरस सिस्टम का प्रयोग कर पूरी बैरक को खाली करा दिया। 

फायर बिग्रेड के आने के बाद निकाला जाएगा सामान 
एसपी पश्चिमी ने बताया कि बैरक को पूरा खाली करा दिया गया है। सिपाहियों का सामान अंदर ही है। मंगलवार सुबह फायर ब्रिगेड आएगी तब उसकी मदद से सामान को बाहर निकाला जाएगा।

Go Back

Comments for this post have been disabled.

Unique Visits

21226

m