Menu
header photo

kanpurnet.com

Unique Visits

21400

घरों से कूड़ा उठाने को आएंगी 150 गाडि़यां

शहर के सभी 110 वार्डों में घर-घर से कूड़ा उठाने के लिए स्मार्ट सिटी के बजट से 150 गाड़ियां खरीदी जाएंगी। इससे शहरवासियों को भी राहत मिलेगी। इससे पहले भी 150 वाहन खरीदे गए थे। स्मार्ट सिटी बोर्ड की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूर कर दिया गया है। शुक्रवार की देर रात कानपुर स्मार्ट सिटी बोर्ड की बैठक कमिश्नर सुधीर एम बोबडे की अध्यक्षता में हुई। इसमें कई प्रस्तावों पर सहमति प्रदान की गई। कमिश्नर ने कहा कि शहर में स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की रैकिंग और बेहतर करने के लिए स्मार्ट सिटी की मदद चाहिए। इसके लिए यहां पर्याप्त बजट है। इससे नगर निगम के संसाधनों मेें इजाफा होगा। इसके लिए जरूरी है कि वाहनों की संख्या और बढ़ाई जाए क्योंकि तमाम पुराने वाहन जर्जर हो चुके हैं और चलने योग्य नहीं। बोर्ड के सभी सदस्यों ने वाहनों की खरीद किए जाने पर सहमति जताई। आखिरकार इस प्रस्ताव को स्वीकृत कर दिया गया।

Go Back

Comment

Unique Visits

21400

m