Menu
header photo

kanpurnet.com

Unique Visits

21402

भारत कोरोनाः संक्रमित १९ लाख के पार

 

आईआईटी कानपुर के निदेशक भी कोरोना पॉजिटिव ॥ देश में कोरोना संक्रमण की भयावह होती स्थिति के बीच पिछले २४ घंटों में ५२ हजार से अधिक नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या १८.५ लाख के पार हो गयी है तथा ८०३ लोगों की मौत से मृतकों की संख्या ३९ हजार के करीब पहुंच गयी है। उधर वर्ल्ड़ओमीटर के अनुसार देश में मरीजों की संख्या १९ लाख के पार पहुंच गई‚ जबकि –शेष पेज १२॥ कानपुरः नौ की मौत २३६ और संक्रमित॥ कानपुर (एसएनबी)। कानपुर नगर में मंगलवार को नौ और कोरोना मरीजों ने दम तोड़़ दिया‚ वहीं विभिन्न इलाकों से २३६ नये लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। नगर में अब तक कोरोना से २४२ मौतें हो चुकी हैं और संक्रमितों का आंकड़़ा ६७०५ पहंुच गया है। वहीं आसपास के जिलों में मंगलवार को झांसी में ३‚ ललितपुर में २ व उन्नाव में एक और संक्रमित ने दम तोड़़ दिया‚ जबकि १५ जिलों में संक्रमण के ३६४ नये मामले सामने आये। ॥ झांसी में संक्रमण के सर्वाधिक ८१ नये मामले मिले। यहां संक्रमितों की संख्या अब २४९३ हो गयी है‚ वहीं १७३१ ठीक व ७२ की मौत हो चुकी है। 

 

 

 

 

 

 

 

Go Back

Comment

Unique Visits

21402

m